Posts

Showing posts from April, 2019

गर्मी का मौसम

Image
'गर्मी' शब्द सुनते ही पसीना आने लगता है । मार्च माह आता नहीं कि लोगों के संदेश आने लगते हैं - चिड़ियों के लिए मुँडेर पर दाना-पानी रखें । सभी कोशिश करते ही हैं कि नन्हें पंछी धूप में दाने-पानी को न भटकें । कुछ और उदार ह्रदय लोग घर के बाहर बड़े मिट्टी के सकोरों में गाय-कुत्तों व अन्य पशुओँ के लिए पानी रख देते हैं । इनसे भी अधिक अच्छे लोग इंसानों के लिए प्याऊ लगवा देते हैं। गर्मी बढ़ती जाती है और लोग हलाकान होने लगते हैं । अखबार में रोज का बढ़ता तापमान देख गर्मी को कोसते रहते हैं । निर्धन बेचारे मच्छर, गर्मी व बिना कूलर-एसी के किसी तरह जीवन काटता है । हरे-भरे लहलहाते कोमल पौधे मरने लगते हैं । कुल मिलाकर गर्मी सबकी जान लेने आती है । मैं भी गर्मी से दुखी इसे कोसती हुई सुबह कूलर में पानी भर रही थी, तभी सामने अमलतास पर नज़र पड़ी । पीले फूलों से लदा अमलतास गरम लू में भी झूम रहा था । पीछे कहीं अमराई में कोयल जोर-जोर से कूक रही थी । दीवार पर मेरे रखे सकोरे में नन्ही गौरैया फुदक-फुदक कर नहा रही थी । कहीं से आई एक गिलहरी बाजरे के दानों को खाने में व्यस्त थी । इतने में सब्जी वाले दादा आये, ठे