Posts

Showing posts from June, 2019

पर्यावरण बचाइये ।

Image
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस था । सैकड़ों समाजसेवी संगठनों ने अपने-अपने तरह से इस दिन पर्यावरण संरक्षण के संदेश दिए । जल, वृक्ष, जंगल, प्रकृति, पशु-पक्षियों को बचाने के अनेक उपाय सुझाये गए । प्रदूषण, पॉलीथिन, नष्ट न हो सकने वाला कचरा, प्लास्टिक आदि का उपयोग न हो, इसके विषय मे नागरिकों को जागरुक किया गया, किन्तु क्या यह काफी है ? इस साल भीषण गर्मी ने इंसान व पशु-पक्षियों के हाल-बेहाल कर दिये । कई शाहरों का तापमान 50 डिग्री पार कर गया । प्रचंड गर्मी से लोगों की मृत्यु तक हो गई । पेय जल का भू-स्तर इतना नीचे चला गया कि पहुँच से बाहर हो गया । सूखा प्रभावित क्षेत्रों में लोग पीने के पानी के लिए कई मील पैदल चल रहे हैं । पशु-पक्षी प्यास से मर गए । जून माह आधा निकल जाने पर भी बरसात की कोई खबर नहीं । लगभग बीस वर्ष पहले 15 जून मानसून की तिथि मानी जाती थी कि इस दिन मानसून की झमाझम बारिश होगी ही । इतने वर्षों में प्रकृति का चक्र बदल गया क्योंकि न अब पहले जैसी हरियाली रही न प्रदूषण मुक्त स्वच्छ वातावरण । अब हर घर मे गाड़ियाँ, एयर कंडीशनर हैं जिनसे प्रदूषण के साथ ढेर सारी ऊष्मा निकलती है जो वाताव