क्या दें उपहार...!!!

 ऐसे अनेक अवसर आते हैं जब हमें परिवार में, रिश्तेदारी में, मित्रों को या औपचारिक संबंधों को निभाने के लिये उपहार देने का मौका आता है।

कहने को तो यह छोटी सी बात है किंतु विचार कीजिये कि ये वाकई एक बड़ा मुद्दा है। हम कई बार सोचते ही रह जाते हैं कि फलां-फलां को क्या उपहार दें और अंत में निरर्थक सा कुछ थमा आते हैं, जिसे लेने वाला भी आगे बढ़ा देता है अर्थात वो भी यूँ ही किसी को थमा देते हैं।

याद कीजिये जब कभी आपको उपहार मिलने का अवसर आया तो वे कौन सी वस्तुयें थीं जिन्हें पा कर आप प्रफुल्लित हुए, आपको वह उपहार बेहद उपयोगी लगा या पसन्द आया और वो क्या चीजें थीं जिन्हें आपने देखते ही मन बना लिया कि ये तो किसी को दे देंगे। कुछ बातें दिमाग में रख कर यदि उपहार तय करेंगे तो उसे लेने वाला भी प्रशंसा करेगा।

1. अवसर एवं बजट को ध्यान में रख कर निर्णय लीजिए, साथ ही जिन्हें उपहार देना है उनसे आपके संबंध कैसे हैं - औपचारिक, प्रगाढ़ या रिश्तेदारी ! 

2. उपहार पहले से तय करें व ला कर रख लें ताकि जल्दबाजी में कुछ भी अनाप-शनाप न ले लें।कार्यक्रम के एक दिन पहले तक हर हाल में उपहार ले आएं एवं उसे खूबसूरती से गिफ्ट पैक करके उस पर अपना नाम लिख दें। चाहे तो अपना विज़िटिंग कार्ड चिपका दें।

3. सिर्फ नाम करने के लिए कुछ न दें। यदि किसी का निमंत्रण आया है तो उनके लिए उपहार खरीदने में समय दें। जो चीज़ आपको पसंद आये, वही दें। 

4. किसी की शादी-विवाह में जा रहे हों तो खूबसूरत से लिफाफे में क्षमतानुसार रुपये रख दें, यह सबसे उपयोगी होगा, इससे नव-दंपत्ति अपनी आवश्यकतानुसार अपनी पसंद की चीज़ खरीद लेंगे । शादी, विवाह, विवाह की वर्षगांठ में उनके परिवार की विभिन्न फोटो का कोलाज बना कर फ्रेम करा कर दे सकते हैं, फोटो आजकल सोशल मीडिया पर मिल ही जाते हैं या खूबसूरत बेड शीट, दोहर का सेट, टी-सेट, डिनर सेट, कैसरोल सेट, ताँबे के जग-ग्लास का सेट, क्रॉकरी, लैम्प,शो-पीस, वॉल क्लॉक, इडली-ढोकला-अप्पे, सैंडविच मेकर,जैसी रोज़मर्रा में काम आने वाले उपयोगी उपहार दे सकते हैं। 

किसी के जन्मदिन पर साड़ी, सूट, शर्ट, टी शर्ट, मेकअप का सामान, परफ्यूम आदि दिया जा सकता है, बस ख्याल रहे कि जो भी खरीदें वह काम-चलाऊ न हो, अच्छी क्वालिटी का हो। जो आपको भी पसन्द आ रहा हो। बजट के अनुसार चाँदी के गणपति, सिक्का, पायल, बिछिया, सिल्वर कोटेड पूजा की थाली आदि दी जा सकती है। 

किसी छोटे बच्चे का जन्मदिन हो तो उसे खिलौना दें किन्तु ऐसा जो उसे नुकसान न पहुंचाए। स्टफ टॉय एक बेहतर ऑप्शन है। वॉकर, खाना खाने की छोटी कलरफुल टेबल-कुर्सी, कपड़े आदि दिए जा सकते हैं। 

बड़े बच्चे के लिए अच्छी किताबें, एजुकेशनल गेम्स, शतरंज, कैरम, लूडो आदि के बारे में सोचें ताकि बच्चा इन सबका लुत्फ उठा सके।

किसी बुजुर्ग को उपहार देना हो तो उनकी रुचि की कोई किताब या धार्मिक किताब, भगवान की फ्रेम की हुई तस्वीर, शॉल, कुर्ता पाजामा या उनके उपयोग की वस्तुएं दें।

 टीन एज बच्चों के उपहार अलग ही तरह के होते हैं। लड़के घड़ी, स्टायलिश कपड़े, जूते आदि पसंद करते हैं व लड़कियां ड्रेस, बैग, पर्स ब्रेसलेट या अन्य एसेसरीज पसंद करती हैं। इन्हें सुन्दर सी अलार्म वॉच, केलकुलेटर, पेन सेट आदि भी पसंद आएगा, इसके साथ ही इन बच्चों को एक इनट्रेस्टिंग किताब अवश्य भेंट करें ताकि उनकी पढ़ने की आदत बने।

5. सार यह है कि उपहार वही दें जो आपको भी पसंद आये। खाना-पूर्ति के लिये कुछ भी न दे दें। उपयोगी वस्तु दें ताकि उपहार लेने वाला आपका उपहार सदैव याद रखे।


- रोली पाठक

Comments

Popular posts from this blog

जननि का महत्व

पापा

भीगी यादें