क्यों बदहवास है पाकिस्तान !!!
अनुच्छेद 370 समाप्त करने का जितना असर भारत में नहीं हुआ उससे कहीं ज़्यादा पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आ रही है । आखिर क्यों बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना हुआ जा रहा है ! कश्मीर हमारे देश का व्यक्तिगत मुद्दा है, क्यों पाकिस्तान इतना बौखलाया जा रहा है ! पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आनन फानन में मीटिंग बुला कर निर्णय लिए कि - भारत से सभी व्यापारिक सम्बन्ध समाप्त किये जायें । भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस रद्द की जाए एवं भारतीय फिल्मों को प्रतिबंधित किया जाए । पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के लिए कहा कि हमारे गार्ड व इंजिन ड्राइवर ट्रेन ले कर नहीं जा सकते, भारत अपना क्रू भेजे, ऐसे में वहाँ फंसे हुए भारतीय यात्रियों को वापस लाने के लिए समझौता एक्सप्रेस को वापस लाने के लिए भारत से हमारा क्रू वाघा बॉर्डर से अटारी रेलवे स्टेशन पहुँचा व समझौता एक्सप्रेस को वापस लाया गया । इस तरह की ओछी हरकतों से पाकिस्तान पूरे विश्व को अपनी कमजोरी दिखा रहा है। पाकिस्तान ने हमेशा कहा कि भारत के राज्य कश्मीर में होने वाली गतिविधियों में उसका कभी क...