आदत.....

सर्द हवा के थपेड़ों से जूझते,
देखती हूँ रोज़ सामने,
बनती ईमारत के मजदूरों को...
मिस्त्री, रेजा, सब जुटे हुए,
इनके नन्हे-मुन्ने रेत में सने हुए,
पूस की सर्द हवा में,
देखती हूँ रोज़ सामने............
मेरे बच्चों को, 
मोज़े,टोपी,स्वेटर में भी 
लगती है ठण्ड...
वे बच्चे नंगे बदन भी,
सर्द हवा में,ठंडी रेत में,
करते हैं अठखेलियाँ....
करुण-ह्रदय से इन नौनिहालों को,
देखती हूँ रोज़ सामने...........
बटोर कर पुराने गर्म कपडे,
दे आई उन नन्हे-मुन्नों को,
हैरान हूँ पर अब भी यह देख कर,
वैसे ही उघाड़े बदन घूम रहे हैं वे,
जिन्हें देखती हूँ रोज़ सामने.........
पूछा जो उनकी माँ से, 
हँस कर बोल पड़ी वो..
-"दीदी, उन्हें गर्मी लगने लगी,
आदत नहीं है पड़ी...
इन गर्म कपड़ों की".....
और.....फिर रोज़ यूँ ही 
सिलसिला चलने लगा...
शायद विधाता,
भी है जानता,
बनाया जिन्हें धन से 
विपन्न,निर्धन....
दी उन्हें सहनशक्ति, सहने की,
भूख, प्यास, गर्म-सर्द हर मौसम...
मुझे भी आदत हो चली अब,
सर्द हवा के थपेड़ों से जूझते,
बनती ईमारत के मजदूरों को,
देखने की रोज़ सामने..........
-रोली-पाठक.

Comments

  1. मार्मिक चित्रण...
    सच! विधाता उन्हें सहने की शक्ति दे देते हैं...
    विडम्बना तो है पर हम यह सब देखने के आदी भी हो जाते हैं...
    शायद प्रारब्ध है यही!

    ReplyDelete
  2. Thanks Anupama ji... I am really happy to see that you visits my Blog regularly...Thanks a lot.

    ReplyDelete
  3. nice poem roli, still wating u to join my blog
    http://thalebaithe.blogspot.com

    ReplyDelete
  4. Navin Bhaisahab...Thank you so much...I have already joined it.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जननि का महत्व

नन्हीं चिड़िया

भीगी यादें