एक याद....

एक याद जो बेवक्त आ जाती है .... एक याद जो पल पल सताती है ..... तुम्हारी ख़ामोशी हजारों अलफ़ाज़ लिए, मेरी बातें खामोश सा प्यार लिए, रातों की नींदे चुराती है ..... तुम्हारा स्पर्श समेटे हुए हजारों चुम्बन, मेरे चुम्बन जन्मो का प्यार लिए, तुम्हारी आँखें छलकाते हुए प्यार के पैमाने, मुझे जन्नत तक ले जाती है...... एक याद जो बेवक्त आ जाती है....... - रोली