वर्ष 2023 दिन 9 अक्टूबर, एक वर्ष पूर्व, आज ही का दिन । पापा गट हॉस्पिटल में आईसीयू में हैं, डॉक्टर गोपेश मोदी जी ने हम तीनों भाई-बहन को बुलाया और कहा - अब सिर्फ़ वेंटिलेटर ही चल रहा है । जैसे ही बाबूजी को वेंटिलेटर से हटायेंगे, वो जीवित नहीं रह पायेंगे । मैं रो पड़ी। सब व्यथित हो उठे, एक उम्मीद थी कि पापा को एक बार तो अच्छा कर के घर ले जाना है लेकिन वह टूटती नज़र आ रही थी। हर संभावना पे विचार किया। डॉक्टर बोले - आप लोग सब कुछ कर चुके हैं और हम लोग भी ।आप सभी के जज़्बे की मैं बहुत कद्र करता हूँ लेकिन हम सभी मजबूर हैं ईश्वर के इस निर्णय के आगे ।हम सभी घरवाले बेहद उदास थे, मम्मी परेशान थीं, निःशब्द थीं। यह रात बहुत भयावह थी क्योंकि डॉक्टर एवं हम सबने पापा के जाने का दिन तय कर दिया था ।एक उम्मीद थी कि क्या पता वेंटिलेटर हटाने के बाद भी वे अपनी मौत से लड़ कर हमारे साथ रह जायें कुछ दिन । लेकिन यह एक झूठ था ख़ुद को बहलाने के लिए । नाना की प्यारी नातिनें आंसू भर-भर रो रही थीं क्योंकि अब हम सब समझ चुके थे कि पापा का अंत निकट है । अगले दिन 10अक्टूबर को सुबह 7 बजे हम तीनों भाई-बहन ...
हर एहसास को लफ़्ज़ों की जरूरत नहीं होती ,
ReplyDeleteगर होती न मोहब्बत तो जिन्दगी ,
इतनी खूबसूरत नहीं होती ....
बहुत खूब, दो पंक्तियों में सारी जिन्दगी का सार, आभार
बहुत बढ़िया रोली जी।
ReplyDeleteसादर
खुबसूरत एहसासों से रची रचना....
ReplyDeletebhaut hi badiya....
ReplyDeleteज़माने का है उसूल, मोहब्बत को रोकना,
ReplyDeleteतेरे लिए जो लड़ लूँ, वो बगावत नहीं होती..
हर अहसास को लफ़्ज़ों की ज़रूरत नहीं होती...
खूबसूरत एहसास से रची सुन्दर रचना
"हर एहसास को लफ़्ज़ों की जरूरत नहीं होती"
ReplyDeleteबहुत खूब
यशवंत जी, सुषमा जी, सागर जी, राकेश जी, संगीता जी, शुक्ला जी.....
ReplyDeleteआप सभी को हार्दिक धन्यवाद..
ahsas ko lafjon ki jaroorat nahee hoti,
ReplyDeleteso nice feeling..thanks Roliji.
Thanks Sushila ji...
ReplyDelete