रास्ते होंगे कठिन, हर शै तुम्हें आजमाएगी, हौसले जो दिल में हों मंजिल मिल ही जाएगी... रोली...
Posts
Showing posts from March, 2012
- Get link
- X
- Other Apps

साजिशें रकीबों की जो ताड़ ली मैंने, बदनाम मुझे करके काफिर बना दिया...... ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~ इतना खौफनाक ये मंज़र क्यों है हरेक हाथ में नुकीला खंजर क्यों है नफरत सीख ली क्या हर किसी ने, मोहब्बत से शहर ये बंजर क्यों है...... ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~ कतरा के निकल जाते हैं जो आज, वो रकीब कभी हमसे मरासिम की दुहाई दिया करते थे..... -रोली.
- Get link
- X
- Other Apps

हवायें सारी रात खिड़कियाँ खड़खडाती रही मेरी आँखों से तेरी याद मेरी नींदें चुराती रही... उठा कर उनींदी पलकें,चाँद को ताकते पाया, चाँदनी कहानी मेरी, सितारों को सुनाती रही... झील के ठहरे हुए पानी सा थम गया वक़्त, दूर कहीं कोई माँ, बच्चे को लोरी सुनाती रही... हौले-हौले मोती बन के उतर आयी तेरी याद, बन के आँसू मेरी आँखों में समाती रही........ -रोली....
- Get link
- X
- Other Apps

मेरे गम भी क्यों नहीं नित, डूब जाते संग सूरज के, और खुशियाँ जन्म लेतीं, फिर सुबह सूरज के साथ...... शाम ढलते ही सदा जैसे मेरा दर्द है बढ़ता जाता, मेरी पीड़ा को समेटे नित चली आती है रात.... स्वप्न मेरे हैं अकेले, है नहीं साया भी वहाँ, जिसको मै चाहूँ वहाँ, क्यों नहीं रहता वो साथ..... मेरे गम भी क्यों नहीं नित, डूब जाते संग सूरज के, और खुशियाँ जन्म लेतीं, फिर सुबह सूरज के साथ...... - रोली