|| वंदे मातरम ||




भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
------------------------------------------------
लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फील्ड मार्शल)
के एम करियप्पा ने आज के दिन
(15 जनवरी 1948) भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडिग इन चीफ के रूप में वर्ष 1948 में अंतिम ब्रिटिश कमांडर सर फैंसिस बुचर से पदभार संभाला था. इस तरह लेफ्टिनेंट करियप्पा लोकतांत्रिक भारत के पहले सेना प्रमुख बने |
इसी की याद में भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत यहां इंडिया गेट पर बनी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ होती है |
इस दिन राजधानी दिल्ली और सेना के सभी छह कमान मुख्यालयों में परेड आयोजित की जाती है और सेना अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन करती है. इस मौके पर सेना के अत्याधुनिक हथियारों और साजो सामान जैसे टैंक, मिसाइल, बख्तरबंद वाहन आदि प्रदर्शित किये जाते हैं |
इस दिन सेना प्रमुख दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने वाले जवानों और जंग के दौरान देश के लिये बलिदान करने वाले शहीदों की विधवाओं को सेना मेडल और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित करते हैं |
भारतीय सेना अपने सेवानिवृत्त सैनिकों, वीर नारियों और विधवाओं के कल्याण के लिये कई कल्याणकारी योजनायें भी चलाती है, जिनमें पेंशन, बच्चों के लिये सैनिक स्कूल, सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण आवास, बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराना शामिल है.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

जननि का महत्व

पापा

भीगी यादें